लखनऊ। राजधानी लखनऊ की निगोहा थाना पुलिस ने देर रात एक संदिग्ध व्यक्ति को टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया है। वहीं कार सवार उसका दूसरा साथी टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़कर भागने में कामयाब रहा। पकड़ा गया व्यक्ति बाराबंकी जिले के रहने वाला बताया जा रहा है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बाराबंकी पुलिस उसकी हिस्ट्री खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया संदिग्ध व्यक्ति कार से सवार होकर कहीं जा रहा था। जब पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया तो उसका साथी कार को बैरियर तोड़कर फरार हो गया। निगोहा पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कार में कौन-कौन और कितने लोग सवार थे। पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया व्यक्ति अपना नाम पूछताछ में सही नहीं बता रहा है। पुलिस की जांच में पता चला कि व्यक्ति बाराबंकी का रहने वाला है। निगोहा पुलिस बाराबंकी पुलिस की मदद से युवक का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
वहीं सर्विलांस सेल की मदद से उसके मोबाइल नंबर से कॉल डिटेल निकाल कर उसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। मामला निगोहा थाना क्षेत्र के दखिना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। टोल प्लाजा पर संदिग्ध हरकतें देखकर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। हिरासत में लेकर पुलिस निगोहा थाने पहुंची जब पुलिस ने पूछताछ की तो संदिग्ध युवक ने पुलिस को अपने दो-तीन नाम बताएं पुलिस को शक होने पर बाराबंकी पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस ने संदिग्ध के बारे में कोई सही जानकारी अभी तक नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि पूरी जानकारी मिलने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा।https://gknewslive.com