लखनऊ: दिल्ली की सीमाओं पर 100 से अधिक दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है। किसान अब पीछे हटने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमलोग अब दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को ब्लॉक करेंगे। समिति की तरफ से अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही तारीख तय कर बॉर्डर को ब्लॉक करेंगे।

यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत ने दिया बयान, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को फिर से किया जाएगा ब्लॉक

तारीख के बारे में पूछे जाने पर टिकैत ने कहा कि तारीख अभी तय नहीं है, समिति की बैठक में इसपर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद तय तारीख पर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को ब्लॉक किया जाएगा। आपको बता दें कि 26 जनवरी से पहले दिल्‍ली-नोएडा बॉर्डर ब्‍लॉक था। लेकिन उसी दिन लाल किले वाली हिंसा के बाद से आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकताओं ने अपना समर्थन वापस ले लिया था और दिल्‍ली नोएडा बॉर्डर से उठने की घोषणा कर दी थी। तभी से दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर यात्री सामान्य आवाजाही कर रहे हैं। लेकिन राकेश टिकैत के इस बयान के बाद आशंका बढ़ गई है कि कहीं आंदोलनकारी फिर से बॉर्डर बंद न कर दें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *