प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हुआ है. संगमनगरी प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार और गाजीपुर के बीच चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन के अचानक पटरी से उतरते ही अंदर बैठे यात्री घबरा गए और डिब्बे में मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू का काम शुरू करवाया. अधिकारियों का कहना है कि, किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.

बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हुआ था. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. हादसा विजयनगरम जिले में अलमांडा – कंकटपल्ली के बीच हुआ.

सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा

गौरतलब है कि, दिल्ली हावड़ा रूट रेलवे की सबसे व्यस्त रेल मार्ग में से एक है. इस मार्ग में 06 राजधानी समेत 100 से ज्यादा यात्री गाड़ियां संचालित होती हैं. इन दिनों प्रयागराज जंक्शन और आस पास कुंभ मेला 2025 के लिए सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है.

Also Read : कुदरत के खिलाफ काम करने की वजह से कुदरत नाराज है: उमाकांत जी महाराज

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *