UP Weather: उत्तर प्रदेश में भले ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी हो पर प्रदेश के लोगों को ठंड को लेकर अभी काफी इंतजार करना पड़ सकता है। कार्तिक मास प्रारम्भ (नवंबर) हो चुका है, लेकिन दिन में धूप निकलने के कारण ठंड का अहसास नहीं हो रहा है। लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, मौसम में अभी कोई बदलाव नहीं होगा और नवंबर भर इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें : 02 नवंबर राशिफल, जानें क्या कहता है आपका भाग्यफल …
आपको बतादें, इस महीने यूपी के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। दोपहर में धूप, और सुबह, शाम, रात को मौसम ठंड बना रहेगा।