लखनऊ: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन सहित ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल, पर्स व मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी के दो जोड़ी पायल,एक मोबाइल फोन समेत पच्चीस हजार रूपये नकद बरामद किया हैं।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम संजीव कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि जीआरपी चारबाग थाना प्रभारी संजय खरवार के नेतृत्व में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम के लिए बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम ने बुधवार को प्लेटफार्म संख्या 4/5 का अन्तिम छोर के पास से दो युवकों को दबोच लिया । पूछताछ में युवकों ने अपना नाम रिंकू कुशवाहा निवासी सक्सु का पुरवा थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर और विष्णुकान्त मिश्रा निवासी पूरे सुजान थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर बताया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि बीती दो जून को गोण्डा से लुधियाना की यात्रा कर रही महिला का लेडीज पर्स और बीती 15 अप्रैल को एक अन्य महिला का पर्स चोरी करने की बात कबूली हैं । आरोपी रिंकू पर जीआरपी कानपुर और चारबाग में सात मुकदमें दर्ज हैं । पुलिस को पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि चलती ट्रेन मे यात्रियों के सो जाने पर व भीडभाड़ मे मोबाइल, ज्वैलरी ,बैग चोरी कर रास्ते में समान निकाल कर बैग को फेंककर सस्ते दामों में समान बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं।