लखनऊ। लखनऊ राजधानी के मोहनलालगंज ब्लाक मुख्यालय पर मगंलवार को विकास कार्यो के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें मंत्री के कार्यक्रम में अव्यवस्था देखने को मिली। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रमीण की महिलाओ को तपती धूप में जमीन पर बैठना पड़ा और कुछ महिलाएं खड़ी रही। ब्लाक अधिकारियों की लापरवाही ने महिला सशक्तिकरण के दांवो की पोल खोलकर रख दी,जहां राजधानी में कार्यक्रमो में आने वाली महिलाओ को कुर्सिया तक नही नसीब हो सकी।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: एडीएम ने लगायी फटकार तो दर्ज हुयी वरासत, शिकायतकर्ता को सौपी खतौनी
बता दें चार सौ के करीब समूहो की महिलाओ को पूरे जिले से बुलाया गया था। लेकिन समूहो की महिलाओ के बैठने के लिये व्यापक व्यवस्था नही की गयी थी। जिसके चलते कार्यक्रम में पहले पहुंची महिलाओ को कुर्सिया तो नसीब हुई। लेकिन देर में पहुंची समूह की काफी महिलाओ को तपती धूप में जमीन पर बिछी दरी पर ही बैठना पड़ा और काफी महिलाएं कुर्सिया न मिलने से कार्यक्रम के समापन तक खड़ी रही। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में उ०प्र० सरकार के ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिहं व विशिष्ट अतिथि उ०प्र० सरकार के ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला द्वारा समूहो को रिवाल्विगं फण्ड वितरित किया गया।https://gknewslive.com