लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील में मगंलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी (पूर्वी) केपी सिहं ने उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिहं की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुन मातहतो को शिकायतो के यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। एडीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थिति अधिकारियों के एक दिन वेतन काटने के लिये डीएम को रिपोट भेजी है। मोहनलालगंज तहसील में तैनात राजस्वकर्मियों की वरासत दर्ज करने में लापरवाही किसी से छुपी नही है, सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्वकर्मियों की लापरवाही की अपर जिलाधिकारी पूर्वी के सामने उस समय पोल खुल गयी। जब गौरा गांव की शांति ने शिकायती पत्र देते हुये बताया उनके पति बुद्वा की एक साल पहले मौत हो गयी। तब से वरासत दर्ज कराने के लिये सारे प्रपत्र लगाकर तीन बार आवेदन कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: दर्जा प्राप्त मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने की ग्राम पंचायतों में जन चौपाल
अब तक वरासत नही दर्ज हुयी,जिसके बाद एडीएम ने उपजिलाधिकारी से नाराजगी जताते हुये तत्काल वरासत दर्ज कर महिला को प्रपत्र देने के निर्देश दिये,जिसके बाद आधे घंटे के अंदर वरासत दर्ज खतौनी लेकर कानूनगो प्रशान्त शुक्ला पहुंचे तो एडीएम ने महिला शान्ति को वरासत दर्ज खतौनी की प्रति सौपी,तो उसकी खुशी का ठिकाना नही रहा ओर एडीएम सहित तहसील अफसरो को धन्यवाद दिया। करसण्डा के सुनील कुमार रावत ने एडीएम को शिकायती पत्र देते हुये बताया गांव में स्थित ऊसर दर्ज भूमि पर उनका पुराना कब्रिस्तान व पेड़ लगे थे,उक्त भूमि को ट्रैक्टर से जुतवाकर लेखपाल अशोक कुमार वर्मा ने जबरन भूमाफियों को कब्जा करा दिया।पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये एडीएम ने तहसीलदार संदीप त्रिपाठी को पूरे मामले की जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये।इस मौके पर मोहनलालगंज सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप कुमार सिहं,तहसीलदार संदीप त्रिपाठी सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।