लखनऊ : मोहनलालगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत दैहर में श्री लंकेश्वर समिति की ओर से सात दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया। गाँव में आज भी लगभग पचास साल पुरानी परम्परा को जीवित रखते हुए रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कलाकारों द्वारा कई सुंदर प्रस्तुतियां पेश की गई।
यह भी पढ़ें : शनि के बदली अपनी चाल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत…
रामलीला के तीसरे दिन वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज व डॉ. महेश गौतम कार्यक्रम में मौजूद रहे।
आपको बतादें, इस सात दिवसीय रामलीला के तीसरे दिन, धनुष भंग का मंचन किया गया। इसे देख भक्त भावविभोर हो गए। इस मनमोहक रामलीला का आयोजन पवन तिवारी, रमेश शुक्ला, बब्लू अवस्थी और दीपू अवस्थी द्वारा किया गया। जिसमे तमाम सम्मानित क्षेत्रवासी व ग्रामवासी मौजूद रहे।