अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज अक्षत पूजन का कार्यक्रम रखा गया है. इस पूजन में 100 क्विंटल अक्षत पूजे जाएंगे जिसके बाद विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता इसे कोने- कोने ले जाएंगे. 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय कर दी गयी है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले 62 करोड़ भक्तों को अक्षत के रूप में प्रसाद पहुँचाना है.
आपको बता दें कि,अक्षत के साथ ही एक क्विंटल पिसी हुई हल्दी और देसी घी भी मंगवाया गया है. इसे विधि-विधान से चावल में मिलाया जाएगा. चावल को रंगने के बाद इसे पीतल के कलश में रख भगवान राम के दरबार के सामने रखा जाएगा.
मोहनलालगंज: दैहर में रामलीला का आयोजन, तीसरे दिन धनुष भंग का हुआ मंचन
बताया जा रहा है कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला संगमरमर के स्वर्ण जड़ित आठ फीट ऊंचे ‘सिंहासन’ पर विराजमान होंगे. राजस्थान के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा यह सिंहासन आगामी 15 दिसंबर तक अयोध्या पहुंच जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि आठ फीट ऊंचे, तीन फीट लंबे और चार फीट चौड़े सिंहासन को राम मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा. इस पर पांच साल पुरानी रामलला की मूर्ति रखी जाएगी. मिश्रा ने बताया कि भगवान राम के भक्तों ने भी बड़ी मात्रा में सोने और चांदी की वस्तुएं दान की हैं.