MP: प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी भी अब मैदान में उतर रही है. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी की कल दिनांक 6 नवम्बर, 2023 को मध्यप्रदेश के दो जिलों, अशोक नगर व निवाड़ी में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.

इस दौरान पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती अपने पार्टी एवं गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में कल जनसभा को संबोधित करेंगी और विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जनता से अपील करेंगी. मायावती की पहली जनसभा अशोकनगर जिले के मुंगावली में जेल बिल्डिंग के पीछे स्थित रेशम केन्द्र मैदान में प्रातः होगी जबकि दूसरी चुनावी सभा निवाड़ी जिले के निवाड़ी क्षेत्र स्थित स्टेडियम ग्राउंड में दोपहर 12.30 बजे आयोजित की गई है.

 

 

मालूम रहे कि इससे पहले पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद मध्य प्रदेश में कई कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित कर चुके हैं. मध्य प्रदेश में बसपा गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

World Cup 2023: भारत और अफ्रीका के बीच मुकाबला आज, टॉप पर बने रहने के लिए दोनों को जीत जरूरी

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *