छत्तीसगढ़: प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को लुभाने के लिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया हैं. घोषणापत्र में पार्टी के सत्ता में आने पर के कई वादे शामिल हैं. प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहला चरण 7 नवंबर और दूसरा चरण 17 नवंबर को हैं जबकि नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
चेहरे का ग्लो छीन सकता है प्रदूषण, ऐसे करें बचाव
बघेल ने कहा कि- सत्ता में आने के बाद राज्य में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी. जनगणना से न सिर्फ उन जातियों को राजनीतिक लाभ होगा बल्कि सरकार उनके लिए विशेष नीति बनाकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक लाभ भी देगी.