छत्तीसगढ़: प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में अब कुछ ही दिन बचे हैं. सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच काटें की टक्कर है. दोनों पार्टियां चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की पूरी तैयारी में लगी हुई हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब भी किसी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो अपराधियों का साहस और धर्मांतरण के मामले बढ़ जाते है.
बाहुबली विजय मिश्रा को गैंगरेप मामले में 15 साल की सजा और जुर्माना….
वहीँ, चुनावी कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी ने कहा, “वे लोग बीजेपी को कहते थे कि बीजेपी के लोग केवल कहते हैं कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन बीजेपी सत्ता में आई. केंद्र में पीएम मोदी आए उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई और बीजेपी ने जो कहा सो करके दिखा दिया. मंदिर भी बना रहे हैं और अब तारीख भी बता रहे हैं कि 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे”.