लखनऊ: आलमबाग थाना क्षेत्र के मवैया में स्थित श्रम बिहार नगर में झोपड़ पट्टी में रहने वाले डाला चालक ने बांस के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसके चलते खुदकुशी की वजह पता नहीं चल सकी है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मवैया में स्थित श्रम बिहार नगर में झोपड़ पट्टी में रहने वाला गोविंद डाला चालक था। गोविंद के घर के बगल में दूसरे घर में उसके पिता रामधन मंडल, मां और भाई अरविंद,सोनू, मुनवर व एक बहन मंजू रहती हैं। गोविंद ने गुरुवार सुबह करीब चार बजे अपने कमरें में बांस के सहारे नायलान की रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके साथ रह रहे उसके मामा साधु राम जब बाथरूम करने उठे तो भांजे का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया। उन्होंने फौरन परिजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हाउस भेज दिया हैं। बताया जा रहा है कि, गोविंद की शादी काजल के साथ हुई थी और उसका एक पांच साल का बेटा भी है। काजल गोविंद को छोड़कर करीब दो वर्ष पहले असम चली गई और वहीँ रहने लगी। बतादें, मृतक शराब पीने का आदि था। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, सभी का रो-रोकर बुरा हाल हैं।