Deepotsav 2023 : रामनगरी अयोध्या में आज यानी 11 नवंबर को लगभग 25 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा। दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम राम की पैड़ी पर होगा। जहाँ पैड़ी के 51 घाटों पर 21 लाख दीये जलाए जाएंगे। साथ ही काशी की तर्ज पर सरयू जी की आरती का भी आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राशिफल: मिथुन समेत इन दो राशि वालों के सम्मान में वृद्धि होगी, पढ़ें अपना राशिफल

इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनके कैबिनेट के कुछ मंत्री शिरकत कर सकते हैं। जबकि अयोध्या के बाकी मठ मंदिर और अन्य स्थानों को मिलाकर 25 लाख के करीब दीये जलाए जाएंगे। अगर आप भी इस दीपोत्सव में अपने नाम का दिया जलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ‘होली अयोध्या’ नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी। इस ऐप पर आप 101 रुपये खर्च कर एक दीया जलवा सकते हैं। वहीं, 11 दीयों के लिए 251 रुपये, 21 के लिए 501 रुपये और 51 दीयों के लिए 1,100 रुपये देने होंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *