Lucknow Weather : दिवाली पर प्रदेश का मौसम बिगड़ गया है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में धुंध और बादल रहे। वहीँ लखनऊ सहित आसपास के जिलों में देर रात हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिससे मौसम पूरी तरह बदल गया और ठंड का एहसास होने लगा।
यह भी पढ़ें : Narak Chaturdashi 2023: नरक चतुर्दशी आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को एक बार फिर प्रदेश के अलग-अलग जगहों में बारिश होने की संभावना है। मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा-पंजाब की ओर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी के मौसम पर पड़ने लगा है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि शनिवार को पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी चलने व बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।