प्रयागराज : बहादुरगंज पुलिस चौकी की पीली कोठी के पास शनिवार को डिस्पोजल की दुकान में अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, हालांकि तबतक दूकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो चूका था। वहीं इस घटना के बाद दुकान के स्वामी विनोद केसरवानी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : Weather: प्रदेश में बिगड़ा मौसम, आंधी और बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, बहादुरगंज पुलिस चौकी के पास विनोद केसरवानी की अजय ट्रेडर्स के नाम से डिप्पोजल की बड़ी दुकान है। दुकान विनोद के दो बेटे राजू और अनूप देखते हैं। अनूप इसी दुकान में माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ रहता हैं। आज सुबह करीब दस बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों से मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सकुशल बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन विनोद केसरवानी घर से बाहर आने के लिए तैयार नहीं हुए, और अपनी दूकान को जलता देख बेहोश हो गए। इसके बाद किसी तरह उनको बाहर निकाल कर एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद विनोद केसरवानी की मौत हो गई। उनका बड़ा लड़का शहर के ही बलुआ घाट पर परिवार के साथ रहता है।