मनोरंजन: अभिनव पारीक के निर्देशन में बनी फिल्म सब मोह माया है, सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म को छोड़कर बहुत जल्द सीधा टीवी पर रिलीज होने वाली है। जी हाँ, इसके मेकर्स ने इसे 18 नवंबर को जी अनमोल सिनेमा पर रिलीज करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद एक बार फिर डायरेक्ट टू टीवी का चलन लौट आया है।
यह भी पढ़ें : Accident: डोडा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 36 की दर्दनाक मौत, कई घायल
यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें अन्नू कपूर और शरमन जोशी लीड रोल में नज़र आयेंगे। फिल्म की कहानी बाप बेटे के रिश्ते के अनदेखे पहलु पर आधारित हैं। उज्जैन के रहने वाले रामनरेश मिश्रा अपनी सेवानिवृत्ति के करीब हैं और जिला कलेक्ट्रेट में एक साधारण चपरासी के रूप में काम करते हैं। उनका बेटा पीयूष पढ़ा लिखा है, लेकिन उसको कहीं नौकरी नहीं मिलती है। नौकरी को लेकर पिता और पुत्र के बीच लगातार झगडे होते रहते हैं। बेहतर भविष्य की इच्छा से प्रेरित होकर पीयूष अपने पिता को एक चौंकाने वाला विचार प्रस्तावित करता है। वह अपने पिता को सुझाव देता है कि सेवानिवृत्ति से पहले निधन हो जाना चाहिए जिससे उसे अनुकंपा योजना के माध्यम से सरकारी नौकरी मिल सके। फिल्म में रामनरेश मिश्रा की भूमिका अन्नू कपूर और पीयूष मिश्रा की भूमिका शरमन जोशी निभा रहे हैं। फिल्म पारिवारिक बंधनों की मजबूती का प्रमाण है कि, कैसे वे हमारे जीवन को आकार देते हैं।