Etawah: छठ पूजा से पहले इटावा में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लग गई है। हादसे में 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। वहीं, आठ यात्रियों को मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: सिंह राशियों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, प्रसन्नता रहेगी
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12554 दिल्ली से सहरसा जा रही थी। इस दौरान फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक के पास ट्रेन की एस-6 बोगी में आग लग गई। जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे। इस हादसे में 19 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया और आठ यात्रियों को भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में भेजा गया है। इलाके के एसपी सत्यपाल सिंह ने बताया कि, घटना की सुचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है और न ही किसी को नुकसान पहुंचा है। गाड़ी 30-35 मिनट के लिए रोकी गई थी, लेकिन अभी स्थिति सामान्य है।