UP Air Pollution: पिछले दिनों देश के अलग-अलग हिंसों में हुए बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन दीपावली के त्योहार के बाद से यूपी के कई शहरों की हवा में  प्रदूषण फिर बढ़ गया है। गुरुवार को नोएडा, गाजियाबाद समेत कई बड़े शहरों में सुबह से ही धुंध देखने को मिल रही है और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : बड़ा रेल हादसा: वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल 

नोएडा सेक्टर 62 में हवा का एक्यूआई लेवल 362 दर्ज किया गया है, यहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में हैं। गाजियाबाद के लोनी इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 362 दर्ज किया गया है ,जो हवा की गुणवत्ता में बेहद खराब श्रेणी में आता है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक गाजियाबाद और नोएडा की हवा बेहद खराब श्रेणी में हैं, तो वहीं मेरठ में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा बनी हुई है। यहाँ का एक्यूआई लेवल 412 तक पहुंच गया है जो खतरनाक स्थिति में आता है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां के लालबाग इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 260 दर्ज किया गया, जो हवा की खराब श्रेणी में आता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *