ANIMAL TRAILER LAUNCH: रणबीर कपूर और नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। जिसको देखकर फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में आज उनका इंतज़ार खत्म हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म को’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। ‘एनिमल’ को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफाई भी कर दिया है।
फिल्म को क्यों दिया गया A सर्टिफिकेट?
CBFC ने इस फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म को A सर्टिफिकेट इसलिए मिला है क्योंकि फिल्म में बहुत खूंखार टाइप का एक्शन है। इसलिए इसे भारत में 18 साल की उम्र से ऊपर के ही लोग देख सकते है। इसके अलावा ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के करियर की सबसे लंबी फिल्म बताई जा रही है। इसकी अवधि लगभग 3 घंटे 21 मिनट 23 सेकंड की है। आपको बता दें टी सीरीज के लिए यह फिल्म एनिमल काफी खास है क्योंकि इस साल टी सीरीज के बैनर तले बनी कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हो पाई, ऐसे में फिल्म एनिमल से काफी उमीदें है। फिल्म अगर धमाकेदार निकली तो वो पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।