INDIA vs AUSTRALIA T20SERIES: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखपटनम में खेला गया।अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव हीरो साबित हुए जिन्होंने 80(42) रनो की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को जीत की देहलीज पर पहुंचाया। जीत पर अंतिम मोहर फिनिशर रिंकू सिंह ने लगायी जिनके बल्ले से मैच की अंतिम गेंद पर विजयी रन आया और भारत 2 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रहा।
ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक बल्लेबाजी से बना विशाल स्कोर
पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने शुरू में बगैर विकेट खोये सधी हुई शुरआत की और एक अच्छे टोटल की नीव रखी। भारत को पहली सफलता शॉर्ट के रूप में मिली जिनको रवि बिश्नोई ने पारी के 5वे ओवर में बोल्ड कर दिया। यहाँ पर ऑस्टेलिया का स्कोर 4.4 ओवर में 31 रन था और मैच दोनों टीम के लिए संतुलित स्थिति में था। लेकिन इसके बाद आये जोश इंग्लिश ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपनी पारी का आगाज किया और भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथो लिया। इंग्लिश और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी हुई जो कि मैच को भारत से दूर लेती चली गयी। भारत को अगली सफलता स्टीव स्मिथ के रूप में पारी के 16वे ओवर में मिली जब वे 52(41) रन बनाकर रन आउट हो गए। इस वक्त तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15.5 ओवर में 161/2 था। स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद जॉश इंग्लिश ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय T20 शतक पूरा किया। जॉश इंग्लिश को प्रसिद्द कृष्णा ने यशस्वी के हाथो कैच आउट कराया। जॉश इंग्लिश ने अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाकर 110(50) रन बनाये, जो की उनके T20 करियर का सर्वाधिक स्कोर बन गया। ऑस्ट्रेलिया की पारी को 208 रन तक पहुंचाने में टिम डेविड का भी योगदान रहा जिन्होंने पारी की अंतिम कुछ गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 19(13) रन बनाये। भारत की और से सभी ने औसत गेंदबाजी की। रन खर्च करने के औसत में सबसे सफल गेंदबाज मुकेश कुमार रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 29 रन दिए। अन्य सभी गेंदबाजों ने 10 रन के ऊपर की औसत से रन खर्च किये। भारत की ओर से सिर्फ कृष्णा और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।
T20 के NO.1 बल्लेबाज की NO.1 बल्लेबाजी
209 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी की 5वी गेंद पर ही भारत ने अपना पहला विकेट रन आउट के रूप में खो दिया। ऋतुराज गायकवाड़ बगैर कोई गेंद खेले रन आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर ईशान के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन वह भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और पारी के तीसरे ओवर में शॉर्ट की गेंद पर स्मिथ को कैच दे बैठे। जायसवाल 21(8) रन की तेज पारी खेलकर पवैलियन लौट गये। इसके बाद 4 नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान सूर्य कुमार ने आते ही बड़े शॉट्स खेलकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। दूसरे छोर पर ईशान किशन ने भी ताबड़तोड़ रन बरसाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और मैच में भारत को जीवित बनाये रखा। पारी के 13वे ओवर में ईशान लगातार बड़े शॉट्स खेलने के प्रयास में शार्ट को कैच दे बैठे और 58(39) रन की एक ताबड़तोड़ और मत्वपूर्ण पारी खेलकर सांघा को अपना विकेट देकर पवैलियन लौट गये। भारत को यहाँ से 45 गेंदों पर 75 रनो की जरुरत थी और मैच किसी भी टीम की तरफ जा सजता था लेकिन सूर्यकुमार ने लगातार तेज बैटिंग करते हुए भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। मैच को जल्दी ख़त्म करने के प्रयास में सूर्य एक बड़ा शॉट लगाने गये लेकिन आरोन हार्डी ने एक मुश्किल कैच पकड़कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस लाने की कोशिश की। सूर्यकुमार ने 80(42) रन की पारी में 9 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के लगाए।
आसानी से जीता हुआ मैच कैसे पंहुचा अंतिम गेंद तक
सूर्या के आउट होने के बाद भारत को 14 गेंदों में 15 रन चाहिए थे और पिच पर रिंकू सिंह के साथ अक्षर मौजूद थे लेकिन जब 4 गेंदों में मात्र 2 रन की जरूरत थी तो एक बड़ा शॉट मरकर मैच ख़त्म करने की कोशिश में अक्षर कैच आउट हो गए। अब स्ट्राइक पर रवि बिश्नोई थे जिनका मुख्य कार्य था रिंकू सिंह को स्ट्राइक पर लाना और इस कोशिश में उन्होंने अपना विकेट त्याग दिया और रन आउट हो गए। अब 2 गेंदों में 2 रन चाहिए थे, रिंकू ने डीप मिडविकेट की ओर शॉट खेला जहाँ से 2 रन पूरा करने के प्रयास में अर्शदीप को अपना विकेट खोना पड़ा। अब अंतिम गेंद पर 1 रन चाहिए था और भारत के लिए अछि बात ये थी कि रिंकू सिंह स्ट्राइक पर थे। पारी की अंतिम गेंद पर रिंकू ने विजयी छक्का लगाया और भारत 2 विकेट से विजयी हो गया। हैरान करने वाली बात ये रही कि पारी की अंतिम गेंद बॉलर अबॉट से नोबॉल हो गयी जिसके चलते रिंकू का वह छक्का न भारत के स्कोर में जुड़ा और न ही रिंकू के अपने स्कोर में। सूर्यकुमार यादव को उनकी कप्तानी पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला, जिसको उन्होंने रिंकू सिंह को भेंट कर दिया। इस प्रकार इस रोमांचक मुकाबले में भारत 1 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत प्राप्त हुई। 5 मैचों की इस श्रृंखला में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है।