UP CMO Transfer: योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के 36 डॉक्टरों का रातोंरात तबादला कर दिया गया. इन्हें अलग अलग अस्पतालों में तैनात किया गया है. 36 चिकित्साधिकारी जो प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के लेवल थ्री स्तर के हैं इनका शुक्रवार को स्थानांतरण कर दिया गया. इन चिकित्साधिकारियों को कई जिलों में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में तैनात किया गया. अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर मौदूज हो इसके लिए तबादले हुए हैं. इस तरह मरीजों को बड़ी राहत मिल पाएगी.
सरकारी अस्पताल के खाली चल रहे सात हजार पद
सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों के करीब सात हजार पद खाली चल रहे हैं. ऐसे में चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल से 65 साल तक बढ़ाई गई है. मगर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चिकित्सकों को दिया गया है. फिलहाल रिटायर होने के बाद ज्यादा डॉक्टर दोबारा सेवाएं देने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं.