सावधान: रेलवे प्रशासन भोपाल मंडल के बुदनी और बरखेड़ा के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू करने जा रहा है। जिसके चलते इस रूट पर चलने वाली 6 ट्रेन बदले रास्ते से चलेंगी। जबकि 35 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बुदनी-बरखेड़ा के बीच में तीसरी लाइन का काम 27 नवंबर से 9 दिसंबर यानी कि 13 दिनों तक चलेगा। जिसके चलते कुशीनगर एक्सप्रेस कानपुर से वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन की जगह कानपुर-जबलपुर-इटारसी के रास्ते, गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस भीमसेन-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-बीना-इटारसी की जगह भीमसेन-ओहान-जबलपुर-इटारसी के रास्ते चलेगी।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: UP कांग्रेस में बड़ा बदलाव, कार्यकारिणी में इन्हें मिली जगह
गोरखपुर से 29 नवंबर से छह दिसंबर तक 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, एक व आठ दिसंबर को 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, पुणे से 28 नवंबर व पांच दिसंबर को चलने वाली 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन से 30 नवंबर और सात दिसंबर तक चलने वाली 11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस कानपुर-भीमसेन-ओहान-जबलपुर-इटारसी के रास्ते चलेगी। एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस इटारसी-जबलपुर-ओहान-भीमसेन के रास्ते जाएगी। जबकि 10 ट्रेनें 29 से तीन दिसम्बर तक रोककर चलाई जाएंगी।