रेलवे वैकेन्सी: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है। पूरे देश में आंदोलन और धरना प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है। एक ओर जहां 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण मामले में अभ्यर्थी लखनऊ स्थित इको गार्डन में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहें हैं, तो वहीं दूसरी ओर एक्स पर “मोदी जी रेलवे वैकेन्सी दो” तेजी से ट्रेन्ड करना शुरू हो गया है।

आपको बताते चलें कि, पिछले 5 सालों में रेलवे की तरफ से कोई नयी वैकेन्सी नहीं निकाली गयी है जबकि, विद्यार्थी सबसे ज्यादा रेलवे की परीक्षा का इंतजार करते हैं, उसकी तैयारी करते हैं। गाँवों में  पिछले 5 सालों में बेरोजगारी की समस्या सबसे ज्यादा आयी है क्योंकि, इनमें अधिकतर बच्चे रेलवे की तैयारी करते हैं। बेरोजगारी की इस समस्या के बावजूद सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है। ऐसे में विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर “मोदी जी रेलवे वैकेन्सी दो” का अभियान शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों को आशा है कि यदि सरकार अगले 6 महीने बाद वैकेन्सी लायेगी तो उनके द्वारा चलाये गये इस अभियान से हो सकता है सरकार प्रक्रिया में तेजी लाते हुए 2-3 महीनों में ही वैकेन्सी की घोषणा कर दे। “मोदी जी रेलवे वैकेन्सी दो” अभियान की शुरुआत 30 नवम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से शुरू किया गया है और इस हैश टैग पर मात्र 3 घंटे में ही 5 लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं। इससे आप विद्यार्थियों की एकता की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *