पन्नू हत्या साजिश मामला: एक ओर कनाडा में जहाँ अज्ञात लोगों द्वारा खालिस्तानी आतंकवादियों को मारने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर यह आरोप लगाया है कि, निखिल खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रच रहा था। जिस वजह से उसे चेक रिपब्लिक में अरेस्ट कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। न्यूयॉर्क से अमेरिकी वकील डेमियन विलियम्स ने अपने बयान में कहा कि “प्रतिवादी ने भारत से न्यूयॉर्क शहर में भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश रची, जो सार्वजनिक रूप से सिखों के लिए एक अलग देश बनाने की वकालत करता है।”

इस मामले पर दोनों देशों में तनाव की स्थिति पैदा होती दिख रही है। भारत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए 18 नवम्बर 2023 को एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है जो कि अमेरिकी एजेंसियो के साथ मिलकर मामले की तफ्तीश करेगी। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने खुद इस साल हुए G20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक में पन्नू वाले मुद्दे को उठाया था। भारतीय समर्थकों या खालिस्तानी विरोधियों की बात करें तो सभी लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अमेरिका के ऊपर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहें हैं। एक यूजर ने गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो जारी किया जिसमे पन्नू भारत को धमकी देता नजर आ रहा है। इस वीडियो का हवाला देते हुए यूजर ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए लिखा कि जब वे ओसामा को मारते हैं तो उसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जाता है और जब भारत ऐसी कोई कार्रवाई करता है तो वह आतंकवादी एक सभ्य नागरिक हो जाता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *