लखनऊ। मिशन शक्ति को कारगर बनाते हुए “सृजन फाउंडेशन” के माहवारी स्वच्छता अभियान ‘हिम्मत’ के अंतर्गत ग्रामीण परिवेश के विद्यालयों में हिम्मत पैड बैंक खोले जा रहे हैं। इससे किशोरियों को कम रेट में और आसानी से पैड्स उपलब्ध हो सकेगे। इसी क्रम में आज पांचवे पैड बैंक का उद्घाटन लखनऊ के गोसाईगंज ब्लॉक स्थित अमेठी पब्लिक स्कूल में डीसीपी महिला अपराध रुचिता चौधरी, एसीपी गोसाईगंज एवं महिला अपराध स्वाति चौधरी द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर डीसीपी महिला अपराध रुचिता चौधरी ने छात्राओं को मिशन शक्ति के सभी पहलुओं से अवगत कराया। एसीपी गोसाईगंज एवं महिला अपराध स्वाति चौधरी ने छात्राओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्हें बताया कि वे जिस भी क्षेत्र में जाना चाहती हैं। उसके लिए निरंतर मेहनत करे तब सफलता भी निश्चित होगी

यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: नशे में धुत पति ने पत्नी व बेटियों को डंडो से पीटा,मुकदमा दर्ज

इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संस्था के ‘हिम्मत’ पैड बैंक की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के पैड बैंक ज्यादा से ज्यादा जगहों पर खोले जाने चाहिए।यह ऐसा विषय रहा है जिस पर कोई भी बात करने से हिचकिचाता था और इस प्रकार के प्रयास से यह हिचकिचाहट दूर होगी। मुख्य अतिथि के द्वारा पैड बैंक की चाबी छात्रा शांति कनौजिया को सौंपी गयी और उनको एक माह के लिए पैड बैंक का मैनेजर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सृजन फाउंडेशन के संरक्षक मनोज सिंह चौहान, इंस्पेक्टर महिला अपराध शाखा शारदा चौधरी, स्कूल के प्रबंधक गुलाम साबिर, उपप्रबंधक निहाल अहमद, प्राचार्य असित कुमार मिश्र, शिक्षिका सबा मिर्जा, ब्रेकथ्रू संस्था से नितेश एवं अंजली एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *