लखनऊ: अमेठी से भारतीय जनता पार्टी सांसद स्‍मृति ईरानी अमेठी में अपना घर बनाएंगी जिसके लिए जमीन का बैनामा कराने वह सोमवार को एक दिन के अमेठी दौरे पर आ रही हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से हराने के बाद स्‍मृति ईरानी ने क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि वह अमेठी को ‘रिमोट’ से नहीं चलाएंगी बल्कि यहां अपना घर बनाकर रहेंगी।

यह भी पढ़ें: UP Elections 2022: चाचा शिवपाल को ओवैसी का साथ ‘पसंद’, नहीं करेंगे अखिलेश यादव

22 फरवरी को होगी रजिस्ट्री

माना जा रहा है कि इसी वादे के तहत अपने घर की जमीन खरीदने के लिए स्मृति 22 फरवरी को लखनऊ से अमेठी आएंगी। स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि स्मृति ईरानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से दोपहर 12 बजे गौरीगंज तहसील मे उस जमीन की रजिस्ट्री कराएंगी, जहां उनका घर बनना है। इसके बाद वह 1 बजे राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रशिक्षण संस्थान, जायस मे आयोजित कार्यक्रम मे हिस्सा लेंगी।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *