लखनऊ: योगी सरकार इस समय अवैध निर्माण पर एक्शन में हैं। राजधानी के पेपर मिल कालोनी स्थित भीखमपुर इलाके में स्थित करीब 55 घरों को तोड़ने के लिए बुलडोजर तैनात कर दिए गए हैं। मौके पर जिला प्रशासन वा लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन दल भी मौके पर पहुंच गया है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी बल के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात है।
लखनऊ में भीखमपुर के 55 मकान को तोड़ने पहुंची टीम, लोगों का विरोध जारी..@AdminLKO @lkopolice @LkoDevAuthority #Hacked #RajsthanCM #AnimalBoxOffice pic.twitter.com/HKUZcKAzCX
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) December 5, 2023
दरअसल कुकरेल सौंदर्यीकरण को लेकर इन मकानों को चिन्हित किया गया था। बताया जा रहा है कि यह मकान की परिधि में आते हैं। प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपना मकान खाली कर दें। साथ ही यहां के निवासियों को जिनका मकान तोड़ा जाना है उनको दूसरी जगह पर प्रशासन ने मकान भी आवंटित कर दिया है, मौके पर लोगों को आवंटन दस्तावेज भी दिए जा रहे हैं। लेकिन यहां के बहुत से निवासी मकान खाली करने को राजी नहीं है।