सूरत: वन डे विश्वकप फाइनल के ठीक एक दिन पहले लेजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन शुरू हुआ था, जिसमें 6 टीमों के बीच 19 मैच खेले जाने थे। कल 6 दिसम्बर को एलिमिनेटर मुकाबले में गतविजेता इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला गुजरात जायंट्स से हुआ। एक अच्छे चल रहे मैच के दौरान अक्सर विवादों से नाता रखने वाले गौतम गम्भीर भारत के ही पूर्व स्टार बॉलर श्रीसंत से भिड़ गये। अंपायर और अन्य खिलाड़ियों के बीच बचाव के बाद यह मामला शांत हुआ। इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच यह मैच काफी बड़े स्कोर वाला रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 7 विकेट खोकर 223 रन बनाये, जिसमे कप्तान गौतम गम्भीर ने 30 गेंदों पर 51 अहम रन बनाये। वहीं गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 211 रन ही बना सकी। गुजरात की तरफ से विष्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 55 गेंदों पर 84 रनो की तूफानी पारी खेली, जिसमे 9 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के शामिल थे।
श्री संत ने जारी किया वीडियो
मैच खत्म होने के बाद जब पुरस्कार वितरण समारोह चल रहा था। उस समारोह में न शामिल होते हुए श्री संत एक अलग वीडियो बना रहे थे, जो बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी किया। वीडियो में मैदान पर हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, “गौतम गंभीर एक फाइटर खिलाड़ी हैं जो हर किसी से लड़ते रहते हैं, अभी आप देख सकते हैं कि वो प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपनी टीम की तरफ से बोल रहे हैं, लेकिन इन सब का कोई मतलब नहीं जब तक आप अपने साथी खिलाड़ियों की इज्जत न कर पायें । मैं उन शब्दों को दोहराना नहीं चाहता जो उन्होंने बीच मैदान मुझे कहे हैं। देर से या जल्द ही आपको पता लग ही जायेगा। ऐसा सिर्फ मेरे साथ नहीं है कमेंट्री के दौरान जब उनसे विराट के बारे में पुछा जाता है तो वो उनके बारे में न बोलकर कुछ और ही बात करने लगते हैं। लेकिन मैं उतना गहराई में नहीं जाना चाहता। मुझे बस आप सभी के प्यार और समर्थन की जरुरत है।” आपको बताते चलें कि ये दोनों ही भारतीय क्रिकेटर एक साथ भारत के लिए विश्वकप जीत चुके हैं और दोनों का ही विवादों से पुराना नाता रहा है। ऐसा अनुमान है कि श्री के इस वीडियो के जवाब में गौतम भी अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।