मुंबई: हाल ही में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की T20 सीरीज में 4-1 से हराकर हमें विश्वकप की हार को भुलाने का एक बहाना दिया था। अब बारी महिलाओं की है। एक लम्बे अंतराल के बाद भारतीय महिलाएं फिर से क्रिकेट खेलती हुई दिखेंगी। इस वक्त इंग्लैण्ड महिला क्रिकेट टीम 3 T20 और 1 टेस्ट खेलने के लिए भारत दौरे पर है और आज से इस अभियान की शुरआत हो रही है। आज भारत और इंग्लैण्ड के बीच पहला T20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम को 7 बजे खेला जायेगा।
आकड़ो में सुधार करना चाहेगी भारतीय टीम
इंग्लैण्ड टीम की कप्तान हीथर नाइट हैं जबकि भारतीय टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में रहेगी। स्मृति मंधना उपकप्तानी का जिम्मा संभालेंगी। इन दोनों स्टार और वरिष्ठ खिलाड़ियों के अलावा टीम में जेमिमा रोड्रिगेस और शेफाली वर्मा के होने से टीम बेहद संतुलित और मजबूत दिखाई पड़ती है। भारतीय टीम की अंतिम 11 कुछ इस प्रकार हो सकती है- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिगेस, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (wicket-keeper), सारिका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु , पूजा वस्त्रकर, कनिका आहूजा। भारत और इंग्लैण्ड के बीच पिछले 10 T20 मैचों में इंग्लैण्ड ने 6 मैच जीते हैं, वहीं भारत को सिर्फ 4 मैचों में जीत नसीब हुई है। भारतीय महिला टीम 3 मैचों की यह श्रृंखला जीतकर अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी।