मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी कोतवाली इलाके में एक दर्दनाक हादसे में एक बच्चे और छह महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कुल 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा है।
यह भी पढ़ें : बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने तबादला नीति लगाई मुहर
मिली जानकारी के मुताबिक, घोसी कस्बा नगर के स्टेशन रोड निवासी बृजेश कुमार उर्फ मुन्ना के छोटे बेटे बालेंदु की आज शादी थी। हल्दी की रस्म अदा करने को लेकर घर की महिलाएं मदा समसपुर स्थित पोखरी के पास धार्मिक स्थल पर जा रही थी। इस दौरान रस्ते में करीब 16 फीट ऊंची और 20 फीट लंबी दीवार अचानक से महिलाओं पर गिर गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और फिर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी।
https://x.com/ANINewsUP/status/1733105541550092634?s=20
मऊ के जिलाधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि, एक पुरानी दीवार ढह गई और इस घटना में 6 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है, बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। इस हादसे से पहले जिस घर में शादी का माहौल था, वहां अब मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद जिला अस्पताल में सभी दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। सभी ने घायलों व मृतक के परिजन से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।