Happy Birthday Yuvraj: क्रिकेट की दुनिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह आज अपने जीवन के 42 वर्ष पूरे कर रहे हैं। युवराज के साथी क्रिकेटर रहे सुरेश रैना और जहीर खान के साथ साथ कई अन्य खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम के जरिये युवराज को शुभकामनाएं भेजी। जहीर ने युवराज के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, “आप एक साल और बड़े और बुद्धिमान हो गए? है न….मुझे ऐसा नहीं लगता। आपके जीवन में और भी कई खूबसूरत पल आये, मुस्कुराहट आये और खुशियाँ आयें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे भाई।”
भारत को 2 विश्वकप दिलाने वाले युवराज ने दी है कैंसर को भी मात
युवराज सिंह ने भारत को 1 नहीं बल्कि 2 विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाई है। 2007 T20 विश्वकप में इंग्लैण्ड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में 1 ओवर में 6 छक्के लगाकर युवराज सिंह ने इतिहास रच दिया था, इसी कारण उनका नाम सिक्सर किंग पड़ा। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से युवराज सिंह 2011 विश्वकप में भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गये। इस दिग्गज बल्लेबाज ने देश सेवा को हमेशा स्वयं से ऊपर रखा। ऐसा इसलिए क्योंकि 2011 विश्वकप के दौरान युवराज कैंसर होने के बावजूद देश के लिए अपना 100 प्रतिशत दे रहे थे। कैंसर की यह बात उन्होंने अपने सभी साथी खिलाड़ियों से छुपा कर रखी। विश्वकप के बाद अमेरिका में 1 साल तक चले उपचार में इस फाइटर खिलाड़ी ने कैंसर को भी हरा दिया और मैदान पर वापसी करते हुए एकबार फिर भारत को 2014 T20 विश्वकप के फाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई।