लखनऊ: योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी उत्तर रफ़्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा
मामला राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का है, जंहा गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात रोडवेज बस ने स्कूटी सवार मां-बच्चों को कुचल दिया। इसके बाद चालक मौके से बस लेकर फरार गया। वहीं इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार मां और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और मासूम बच्चे की मौत हो गई।
लखनऊ: तेज रफ्तार बस का कहर, स्कूटी सवार मां-बच्चों को रौंदा,मासूम की दर्दनाक मौत#crime #lucknow @Igrangelucknow #BreakingNews pic.twitter.com/3T4zRDpndP
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) December 14, 2023
बताया जा रहा है कि पीजीआई थाना क्षेत्र में एक महिला स्कूटी से अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात रोडवेज बस ने स्कूटी सवार मां-बच्चों को कुचल दिया। कुचलने के बाद ड्राइवर बस लेकर फरार गया। वहीं इस सड़क हादसे में 12 वर्षीय अभिमन्यु की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मां समेत बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां और बेटी का इलाज जारी है।