लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में पिछले तीन दिनों से परीक्षा छूटने से नाराज छात्र धरने पर बैठे हैं। वहीं भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन है। इसमें छात्रों की हालत बिगड़नी शुरू हो गई है। इन छात्रों का ब्लेडप्रेशर चेक किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि जब तक उनका एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा नहीं करायी जायेगी तब तक उनका विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल जारी रहेगी।
छात्रों का कहना है कि उन्होंने लिखित रूप से पत्र भी दिया उस पर भी अमल नहीं किया गया है। छात्रों ने ये भी कहा कि कुलपति ने भी अभी तक सुध नहीं ली है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना कि कम उपस्थिति के कारण छात्रों का एडमिट कार्ड रोका गया था। हालांकि अब इसका समाधान क्या इस बारे में अभी विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है।