लखनऊ। बरेली शहर में लालफाटक ओवरब्रिज क्रॉसिंग पर हमेशा भीषण जाम की स्थिति अक्सर बनी रहती है। जहां से निकलने वाले प्रत्येक राहगीरों को इस जाम की समस्या का सामना करते रहना पड़ता है। आंवला लोकसभा से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी इस जाम में फंस गए। काफी देर इंतजार करने के बाद सांसद ने खुद ही जाम को खुलवाया उन्हें जाम खुलवाता देख उनके गनर ने भी कमान संभाली। इसका नतीजा यह निकला कि 10 मिनट के अंदर ही इस भीषण जाम से सभी राहगीरों को निजात मिल गई और वह अपने काफिले के साथ आगे बढ़े।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का अहसास
दरअसल, आंवला लोकसभा से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप फरीदपुर मे एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आवास से निकले थे। वह जैसे ही लाल फाटक पर पहुंचे भीषण जाम में फंस गए। लालफाटक ओवरब्रिज क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है जो काफी धीमी गति के साथ आगे बढ़ रहा है। इस ब्रिज का काम लगभग तीन सालों से शुरू है। लेकिन अभी तक यह पूरा नही हो पाया है, जिस कारण यहां पर आए दिन भीषण जाम लगा रहता है।https://gknewslive.com