Weather: यूपी में धीरे-धीरे करके ठंड बढ़ने लगी है। दिन में धूप निकलने के बावजूद भी सर्दी का असर कम नहीं हो रहा है। वहीं कुछ जिलों का तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। बरेली में न्यूनतम तापमान लगातार 5 से नीचे बना हुआ है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रविवार से पारे में और गिरावट आने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : एनुअल डे पर आराध्या बच्चन का दिखा नया लुक, फैंस ने किया ट्रोल
मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पश्चिम और मध्य यूपी में बरसात की संभावना है, जिसके बाद ठंड और भी बढ़ जाएगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के मुताबिक, राजधानी के रात के पारे में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार से पारे में और गिरावट आने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से 23 दिसंबर की रात से लेकर 25 दिसंबर तक राजधानी में बूंदा-बांदी भी हो सकती है।