UP :लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में सोमवार 18 दिसम्बर को भीषण आग लग गई। अस्पताल में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई। वही दो कर्मचारी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गयें। घायलों की जाँच अस्पताल में चल रही है। दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें : Stock: बाजार की बढ़त पर लगी ब्रेक, लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स

बताया जा रहा है की, अचानक वेंटिलेटर के फटने से हॉस्पिटल में आग लग गई। आग लगते ही कर्मचारियों और मरीजों में हाहाकार मच गया। वहीँ पीजीआई प्रशासन का कहना है कि, हॉस्पिटल में फंसे मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। डीआईजी (फायर) जुगल किशोर तिवारी ने बताया कि, हमें दोपहर 12:58 पर आग लगने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही हमने पांच मिनट के भीतर ही मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। आपको बतादें, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया है, हालांकि जब तक आग बुझी तब तक पूरा फ्लोर जल चूका था। वही अब इस हादसे पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बयान जारी करते हुए पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव मदद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि, सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। पीड़ितों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने हादसे की उच्चस्तरीय जाँच के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की, हादसे में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी करवाई की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *