Sensex: शेयर बाजार में जारी बढ़त पर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ब्रेक लग गया है। भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली के चलते मार्केट में गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 71,315 के स्तर पर और निफ्टी 38 अंक फिसलकर 21,418 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : Lucknow Zoo: चिड़ियाघर के कर्मचारी पर हिप्पो ने किया हमला, एक की मौत
आज कारोबार के दौरान बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर ऑटो, फार्मा, मेटल्स, मीडिया, इंफ्रा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 तेजी के साथ और 20 गिरकर, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 तेजी के साथ और 31 गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 969 अंक चढ़कर 71,483 के स्तर पर बंद हुआ था।