Sensex: बाजार में लगातार जारी तेजी के बाद आज शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। 72,000 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचने के बाद सेंसेक्स में 1,100 अंक से अधिक और निफ्टी में 366 अंकों की गिरावट आ गई। आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 931 अंकों की गिरावट के साथ 70,506 पर और निफ्टी 303 अंकों की गिरावट के साथ 21,150 अंकों पर क्लोज हुआ है। कारोबार में मुनाफावसूली के चलते सबसे बड़ी गिरावट मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : Lucknow: 18 बार चाकू से वार कर पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, इस गिरावट के बाद निवेशकों को करीब 9.1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज कंपनियों के शेयरों को भी करीब 6% का नुकसान हुआ है। आज के एनर्जी मेटल्स, बैंकिंग, फार्माइंफ्रा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के स्टॉक्स भी गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 7 शेयर तेजी के साथ और 23 गिरकर, वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 5 तेजी के साथ जबकि 45 गिरकर बंद हुए।