UTTAR PRADESH :30 दिसम्बर का दिन यूपी के लिए खास होने वाला है क्योंकि इस दिन भारत के प्रधानमंत्री PM नरेंद्र मोदी अयोध्या में बने मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम इंटरनेशल एयरपोर्ट का उद्धघाटन करने वालें हैं। उनके आगमन से पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों के साथ समीक्षा करके अधिकारीयों को दिशा निर्देश दियें। समीक्षा के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने को है। जिसके लिए अभी से अयोध्या में अतिथियों के स्वागत के लिए तैयारियां तेज हो गयीं हैं। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही 30 दिसम्बर को PM मोदी अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। आपको बता दें कि, अयोध्यावासियों के लिए ये दिन काफी खास होने वाला है। क्योंकि माना जा रहा है की PM मोदी अपने इस अयोध्या दौरे पर राम नगरी को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार दे सकतें हैं। अब ऐसे में योगी आदित्यनाथ अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कियें, जिसमे उन्होंने कहा कि, अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजाया जाए। पूरी अयोध्या राममय हो। स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाएं. भव्य तोरण द्वार तैयार कराएं। स्थान-स्थान पर भजन सरिता का प्रवाह हो। राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ तथा अयोध्या एयरपोर्ट से बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग से सम्बंधित कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा कराया जाए। उनके फुटपाथ, श्रद्वालुओं के चलने के लिए हो तथा मुख्य कैरेज वे पर वाहन चले तथा जहां-जहां पर पर्याप्त चौड़ाई है उन स्थानों पर बैठने की व्यवस्था व अन्य जन सुविधायें विकसित की जाएं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *