Jantar Mantar: संसद परिसर से 141 सांसदों को निकाले जाने के बाद अब विपक्ष धरना प्रदर्शन और मार्च निकाल रहा है। गुरूवार को जहां विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक मार्च निकाला तो वहीं आज इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और NCP नेता शरद पवार जंतर मंतर के मंच पर पहुचें।

सांसदों के निलंबन पर इंडिया ब्लॉक के विरोध पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी राष्ट्रवादी संगठनों को एक साथ आने और एक आवाज में संदेश देने की जरूरत है…” लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि, विरोध प्रदर्शन में चारो तरफ कोंग्रस के ही पोस्टर लगे थें। सिर्फ एक जगह इंडिया गठबंधन का पोस्टर दिखाई दिया। जिसपर ‘SAVE DEMOCRACY’ लिखा हुआ था। आपको बता दें की कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि, ‘सरकार एक ऐसा सदन बनाना चाहती है जहां सिर्फ उसके ही नियम कानून लागू हो, बीच में कोई तीसरा बोलने वाला ना हो। भारत सरकार इंडिया को चीन और नार्थ कोरिया बनाना चाहती है। संसद में जो कुछ भी हो रहा है हमारे भारत संविधान के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।’

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *