UTTAR PRADESH: गोरखपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। डंपर से ओवरटेक होने पर स्कूल बस गड्ढे में पलट गयी। जिससे 2 छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उधनापार इलाके का है। शुक्रवार की सुबह डंपर को ओवरटेक करने के फेर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में सगुआ गांव निवासी सातवीं कक्षा की छात्रा प्रतिभा (14) और मठिया बारीगांव निवासी साक्षी पांडेय (8) की मृत्यु हो गई। जिसके बाद CM योगी ने मामले का संज्ञान लिया।
ये है पूरा मामला
पूरा मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उधनापार इलाके का है। जहां उधनापार में स्थित यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस शुक्रवार की सुबह 7 बजे, अलग-2 गावों से छात्रों को स्कूल ले जा रही थी। बस स्कूल से महज 300 मीटर की दुरी पर ही थी। तभी बस के ओवरटेक करने से बस गढ्ढे में जा गिरी। जिससे सातवीं कक्षा की छात्रा प्रतिभा जिसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है, उसकी मौत ऑन द स्पॉट हो गयी। वही बारीगांव निवासी साक्षी पांडेय जिसकी उम्र 8 साल थी। जो हादसे में में बुरी तरह से घायल हो चुकी थी। पीड़िता को इलाज के लिए रास्ते में ले जाते ही साक्षी की मौत हो गयी। हादसा होने के बाद ग्रामवासियों में हाहाकार मच गया। वही इस हादसे में 2 मौत के अलावा 8 छात्र बुरी तरह से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही CM योगी आदित्यनाथ ने सीनियर अधिकारियों को घटनास्थल पर रवाना किया। घायलों के समुचित इलाज के निर्देश जारी किए गए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि सभी घायल बच्चों के समुचित इलाज कराए जाएं। उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए।