सेंचुरियन: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली परिवार में आपातकालीन स्थिति के कारण साउथ अफ्रीका से वापस भारत लौट आये हैं, लेकिन अफ्रीका से अगले हफ्ते शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वह वापस टीम से जुड़ जायेंगे। अगले हफ्ते विराट वापस अफ्रीका आ जायेंगे। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि, विराट के परिवार में कोई गम्भीर स्थिति नहीं है। साउथ अफ्रीका से 26 दिसंबर से शुरू होने वाली 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए विराट साउथ अफ्रीका गए थे, लेकिन ऐसी परिस्थिति बन जाने के कारण उन्होंने बीसीसीआई से कुछ दिनों का अवकाश माँगा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बात करते हुए यह सारी जानकारी साझा की।
इसे भी पढ़ें:UP: गोरखपुर सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत, 8 घायल ,CM योगी ने लिया संज्ञान
गायकवाड़ भी टेस्ट श्रृंखला से बाहर
विराट पहले टेस्ट मैच के शुरू होने के ठीक पहले टीम से जुड़ेंगे, ऐसे में उन्हें साउथ अफ्रीका में अभ्यास का पर्याप्त समय नहीं मिल पायेगा। भारत ऐसा नहीं चाहेगा कि यदि विराट बिना अभ्यास के मैदान पर उतरें और जल्दी आउट हो जायें क्योंकि मध्यक्रम में अब पुजारा और रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाज नहीं हैं। इस वक्त टीम में सबसे वरिष्ठ 2 बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ही हैं। ऋतुराज गायकवाड़ भी ऊँगली में फ्रैक्चर आने के कारण इस टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में सबसे अधिक जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर आ जाती है।