Mnish Kashyap Case : बिहार के यूटूबर पत्रकार मनीष कश्यप आज 9 महीने के बाद जेल से रिहा हो गयें हैं। पटना हाईकोर्ट ने मनीष को जेल से जमानत दे दी है । जेल से बाहर निकलते ही मनीष कश्यप बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कंस सरकार मौजूद है। मेरे जेल से निकलने के बाद शायद ये लोग मुझ पर फिर से केस कर सकतें हैं। लेकिन मैं बिहार को पूरी तरह से बदल दूंगा।
दरसल मनीष की मुश्किलें तब बढ़ गई जब 12 मार्च 2023 को एक यात्री हथकड़ी पहने हुए रेल में यात्रा कर रहा था। तब मनीष ने इस घटना की वीडियो बनाकर अपने चैनल पर कथित रूप से अपलोड किया। जिसके बाद मनीष कश्यप के खिलाफ थाने में सार्वजानिक भावनाओं को भड़काने के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। जेल में 9 महीने की सजा काटने के बाद पटना हाईकोर्ट ने मनीष को रिहा कर दिया है। अब जेल से बहार आने के बाद मनीष ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि,बिहार में कंस की सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की गई थी। इसी वजह से मैं 9 महीने जेल में रहा। भगवान कृष्ण ने जेल में जन्म लिया था। बिहार में बहुत सारे कंस हैं, जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश की थी।
मनीष ने कहा कि ये सजा मुझे कोर्ट ने नहीं, नेताओं ने दी थी। मुझ पर एनएसए लगा दिया गया था, जिसे कोर्ट ने हटा दिया। मनीष ने कहा कि ये जो भीड़ मौजूद है, मैं इनकी आंखों की उम्मीद पूरी करूंगा। जो भी मेरे भाग्य में होगा, वो होगा। मनीष ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि अगर भाग्य में होगा तो मैं इन लोगों के बीच में में पत्रकारिता करूंगा। मुझे बिहार को बदलना है।