लखनऊ : डाक विभाग नए साल पर अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है। गिफ्ट डीड के बाद अब स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने एक नई पहल करते हुए आम लोगों को ई-स्टाम्प सेवाओं की भी सुविधा देने का एलान किया है। योजना के तहत एक जनवरी से जीपीओ सहित 11 जिलों से ई-स्टाम्प की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसके तहत पहली बार पोस्ट ऑफिस सेे ई-स्टांप लिया जा सकेगा। विभाग का कहना है कि, इससे स्टांप की कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा और लोगों को भी बेहतर सुविधा मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें : रायबरेली: मिड डे मील का राशन चुराते हुए प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो वायरल

डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच विधानभवन में स्टाम्प मंत्री रवींद्र जायसवाल व यूपी पोस्टल परिमंडल के चीफ पोस्टर जनरल बी. सेल्वाकुमार की उपस्थिति में समझौता हुआ. इस मौके पर पोस्टर मास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष, आईजी स्टाम्प एवं पंजीकरण रूपेश कुमार, मुख्यालय डाक सेवा के निदेशक आनंद कुमार सिंह, कॉरपोरेशन के मनुराज राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इन जिलों से होगी शुरुआत:-
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ जीपीओ, कानपुर प्रधान डाकघर, कलेक्ट्रेट उप डाकघर आगरा, प्रयागराज कचहरी प्रधान डाकघर, वाराणसी कचहरी उप डाकघर, गोरखपुर कचहरी उप डाकघर, मेरठ कचहरी उप डाकघर, सहारनपुर प्रधान डाकघर, सेक्टर 34 गौतमबुद्धनगर (नोएडा), गाजियाबाद प्रधान डाकघर और बिजनौर प्रधान डाकघर से इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। बाद में इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *