INDIA ALLIANCE : जहां एक तरफ बीजेपी अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर व्यस्त नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन अपनी सीट शेयरिंग में ही उलझी हुई दिखाई दे रही है। 31 दिसम्बर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है और बताया जा रहा कि, इस बैठक में सीट शेयरिंग पर सहमति बनाई जाएगी। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखा जाय तो ,अलायंस के सहयोगी दल पूरी तरह से बिखरे हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि, CM ममता बनर्जी ने बंगाल में TMC और BJP के बीच की लड़ाई बताकर साफ़ कर दिया है कि, वे बंगाल में किसी अन्य पार्टी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगी।

इसे भी पढ़ें:Meerut: घटिया सामग्री से बनी सड़क को सपा विधायक ने फावड़े से खोदा, वीडियो हुआ वायरल

19 दिसम्बर को इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक थी, जिसमे कयास लगाए जा रहे थे कि, इस बार तो सीट शेयरिंग की बात साफ़ हो ही जाएगी। लेकन ऐसा न हो सका, जिसके बाद पिछले कुछ दिनों से गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच लगातार टकराव की खबरे आ रहीं हैं।एक तरफ जहां ममता बनर्जी बंगाल में सिर्फ TMC और BJP के बीच की लड़ाई बता रहीं हैं, तो वही दूसरी तरफ अखिलेश यादव भी उत्तर प्रदेश में अपना दबदबा बनाये हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि,पहले राज्य स्तर पर सीटों का मसला सुलझाने की कोशिश होगी, वहां बात नहीं बन पायी तब इसे दिल्ली में सुलझाया जाएगा। अब किस राज्य की कितनी सीटें किस पार्टी को दी जायेंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *