Meerut: सड़क निर्माण में अधिकारियों की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। एक सड़क का निर्माण तारकोल से किया गया। लेकिन दस दिन बाद ही घटिया निर्माण से बनी सड़क की पोल खुल गई। जिसे लेकर, ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं अब उस सड़क को फावड़ा और दरांती से उखाड़कर दिखा रहे सपा विधायक शाहिद मंजूर की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े: UP: ठंड का सितम, श्मशान में जलती चिता के बगल में लेटने को मजबूर हुआ बुजुर्ग
बताया जा रहा है कि, छोटा हसनपुर और किनानगर मार्ग को जोड़ने वाली एक सड़क को तारकोल से 10 दिन पहले बनाया गया था। सड़क निर्माण में खराब मटेरियल के उपयोग को लेकर किनानगर के लोगों ने इस सड़क का विरोध किया। जिसके बाद सपा विधायक शाहिद मंजूर खुद सड़क की जांच करने वहां पहुँच गए। जहां पहले ग्रामीणों ने फिर सपा विधायक शाहिद मंजूर ने फावड़े और दरांती से सड़क खोदकर दिखाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीडीओ स्तर पर शुरू हुई जांच:-
सपा विधायक ने इस मामले की उच्च अधिकारियों से जांच करने की बात कही है। जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा इस सड़क का निर्माण नहीं करने की बात कही जा रही है। जिसके बाद, सीडीओ स्तर से पता लगाया जा रहा है कि, यह सड़क किस विभाग द्वारा बनाई गई है।