AYODHYA: आज 30 दिसंबर का दिन अयोध्या के लिए काफी ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामननगरी अयोध्या में बने पहले हवाई अड्डे का उद्द्घाटन किया। उद्द्घाटन समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। भगवान राम की नगरी अयोध्या में बने हवाई अड्डे का नाम रामायण महाकाव्य के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के नाम पर, महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ‘अयोध्या धाम’ रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को भट्टी में फूंका, 8 माह की गर्भवती थी आकांक्षा

10 लाख से अधिक यात्री करेंगे सफर

आज प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या को विकास की दृष्टि से एक नए आयाम पर पहुंचा दिया है। आज अयोध्या में बने पहले हवाई अड्डे महर्षि वाल्मीकि अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्द्घाटन बड़े ही वैभवपूर्ण ढंग से संपन्न किया गया। महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे को अयोध्या धाम के नाम से भी जाना जायेगा। उद्द्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। मोदी जी ने स्वयं फीता काटकर हवाई अड्डे का उद्द्घाटन किया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, अयोध्या धाम से प्रतिवर्ष 10 लाख से भी अधिक यात्री सफर का लाभ उठायेंगे। हवाई अड्डे के चरण 1 को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अयोध्या धाम के उद्द्घाटन पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा,”पिछले 9 वर्षों में भारत में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। राममय अयोध्या धाम में आज विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर गर्व की अनुभूति हो रही है।” आपको बताते चलें कि, 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या का भी उद्द्घाटन प्रधानमंत्री अपने हाथों से करेंगे। अयोध्यावासियों के लिए इस साल यह 2 सबसे बड़ी खुशखबरी एक साथ आयी हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *