लखनऊ: उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ठीक पहले उत्तर प्रदेश में कई जिलों के पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था चौकस रखने के मकसद से रविवार देर रात दस एडिशनल एसपी अधिकारियों के तबादले कर दिए. इन तबादलों को पंचायत चुनाव में कसावट के तौर पर देखा जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में जिन 10 एडिशनल एसपी के तबादले हुए हैं, उनमें अरुण कुमार दीक्षित को उप सेनानायक 20वीं पीएससी आजमगढ़ भेजा गया है. चंद्र प्रकाश शुक्ला का भी तबादला कर दिया गया. उन्हें एडीजी वाराणसी के स्टाफ ऑफिसर के पद पर भेजा गया है. अवनीश कुमार मिश्रा का तबादला करते हुए उन्हें एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है.
इसके अलावा संजय राय को एडिशनल एसपी अंबेडकर नगर, रविंद्र कुमार सिंह को एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ, दीपेंद्र नाथ चौधरी को एडिशनल एसपी बस्ती, विजय त्रिपाठी को उप सेनानायक 36 वीं पीएसी वाराणसी में तैनाती दी गई है. पुत्तू राम एडिशनल एसपी विजिलेंस लखनऊ, राजधारी चौरसिया को एडिशनल एसपी गाजीपुर बनाया गया है. इसके अलावा अनिल कुमार झा को पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है.