TRUCK DRIVERS PROTEST :हिट एंड रन से जुड़े नए कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। कई राज्यों में चालकों ने कानून के विरोध में हड़ताल कर चक्का जाम कर दिया है, जिससे देश की रफ़्तार रुक सी गई है। वहीं पेट्रोल की आपूर्ति नहीं होने से कई राज्यों में पेट्रोल पंप पर ताला जड़ दिया गया है। खाद्य समाग्री की सप्लाई ना होने के कारण दूध और सब्जी के दाम भी अचानक से आसमान छूने लगे हैं।
दरअसल ट्रांसपोर्ट से जुड़े कानून के प्रावधानों में बदलाव के चलते, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का गुस्सा सातवें आसमान पर है। देश के कई राज्यों में चालक इस कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहें हैं। ट्रक और बस चालक लगातार पुराने कानून की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि, देश में पहले जो कानून बना था अभी भी वही कानून रहना चाहिए। वहीं इस हड़ताल की वजह से देश के कई राज्यों (दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार, पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश) में पेट्रोल-डीजल और खाद्य सामग्रियों की किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस नए कानून के तहत अगर कोई बस या ट्रक ड्राइवर रोड पर किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट करके बिना पुलिस को मामले की जानकारी दिए भाग जाता है तो, उसे 10 साल की सजा और 7 लाख का जुर्माना देना पड़ेगा। लेकिन अगर ड्राइवर घायल के साथ मानवीयता दिखाता है तो उसकी सज़ा में कुछ कमी की जा सकती है।